बीमारी के चलते हुई दीया की मौत, 3 माह पहले ही बनी थी माँ

इंदौर : इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहाल(चिड़ियाघर) में सफेद बाघिन दीया की मौत हो गई. दीया पिछले 3 महीनों से बीमार थी उसे 2 महीने पहले डायरिया हुआ था, जिसके बाद से उसने खाना-पीना बंद कर दिया था.चिड़ि‍याघर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार दिया में आंत के कैंसर जैसे लक्षण भी नजर आए थे. जिसका इलाज किया जा रहा था, लेकिन उस पर इसका कोई असर नजर नहीं आया. ज्ञात हो कि सफेद टाइगर में वंशानुगत बीमारी जल्‍दी फैलती है, इसलिए शावकों को दीया से अलग कर उनकी नानी यानी सीता के पास रखा गया था.

3 महीने पहले ही बनी थी माँ

3 महीने पहले ही दीया ने 3 शावकों (2 मादा, 1 नर) को जन्म दिया था.इसी के बाद से ही दिया बीमार रहने लगी थी.

Related News