पुलिया पार करने के दौरान 15 गोवंशी उफनती नदी में बहे, 12 की मौत

विदिशा। जिले के कोलुआ जागीर और सेमरी गांव के बीच बाबना नदी की पुलिया पार करते समय 15 गोवंशी पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से तीन गोवंशियों को ग्रामीणों द्वारा जैसे तैसे बचा लिया गया, वही अन्य 12 गोवंशी पशुओं की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को शाम को ग्यारसपुर क्षेत्र में करीब दो घंटे तक जोरदार वर्षा हुई, जिसके कारण छोटे नदी-नाले उफान पर आ गए। शाम करीब छह बजे कोलुआ जागीर के 15 गोवंशी जंगल में चरने के बाद वापस लौट रहे थे। रास्ते में बाबना नदी उस वक्‍त उफान पर थी और उसके ऊपर से होकर पानी बह रहा था। ये गोवंशी पुलिया पार करते समय नदी के तेज बहाव में बहने लगे और थोड़ी दूर जाकर नदी के नीचे बनी खाई के भवर में फंस गए।

मौके पर मौजूद मूरत दरोई, माजिद खान, जवाहरलाल ने बताया है कि हम अपने खेतों से बोवनी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान देखा कि कुछ गोवंशी पशु पानी में बह रहे है। उन्होंने रस्सी के सहारे तीन गोवंशी पशु को बाहर निकाल लिया लेकिन 12 गोवंशी पानी में बहते हुए नीचे खाई में गिर गए, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

बिजली खंभे से टकराई एंबुलेंस खाई में पलटी, 2 घायल

नगर निगम ने शहर के चिन्हित जर्जर मकानों पर शुरू की कार्रवाई

युवती ने रेल की पटरी पर लेट कर दी अपनी जान

Related News