भारत के इंसेट 1-डी का प्रक्षेपण कब किया गया था?

1. भारत में अंतरिक्ष आयोग तथा अंतरिक्ष विभाग की स्थापना कब हुई थी? (A) 1956 में (B) 1662 में (C) 1969 में (D) 1972 में ✔

2. परमाणु ऊर्जा विभाग का कब सृजन हुआ था? (A) सन् 1948 में (B) सन् 1950 में (C) सन् 1956 में ✔ (D) सन् 1962 में

3. थुंबा में रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र की स्थापना कब हुई? (A) 1962 में (B) 1963 में ✔ (C) 1965 में (D) 1967 में

4. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में 'ग्रासैट' किस अवधारणा का द्योतक है? (A) ग्रामीणों को शिक्षित करने के लिए प्रस्तावित उपग्रह ✔ (B) ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम सम्बन्धी जानकारियों के वितरण के उद्देश्य से प्रस्तावित उपग्रह (C) ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के लोगों में दूरसंचार सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रस्तावित उपग्रह (D) उपर्युक्त सभी

5. भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रमों से संबंधित अनुसंधान कार्य मुख्य रूप से कहां संपादित किए जाते हैं? (A) भौतिकी अनुसंधान प्रयोगशाला, अहमदाबाद (B) अंतरिक्ष भौतिकी प्रयोगशाला, तिरुवनन्तपुरम (C) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, बंगलुरु (D) उपर्युक्त सभी ✔

6. राष्ट्रीय दूर संवेदी एजेंसी उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों का उपयोग कर पृथ्वी के संसाधनों की पहचान, वर्गीकरण और निगरानी का कार्य कौन करता है? (A) तिरुपति (B) हासन (C) बेंगलुरू (D) हैदराबाद ✔

7. इंसेट उपग्रहों के प्रचालन का कार्य कहां से संपादित होता है? (A) स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, अहमदाबाद (B) मास्टर कण्ट्रोल फैसिलिटी, हासन ✔ (C) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, तिरुवनंतपुरम (D) इसरो उपग्रह केंद्र, बेंगलुरू

8. भारत का पहला रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट कहां से छोड़ा गया था? (A) बैकानूर से ✔ (B) केप कैनेडी से (C) फ्रेंच गुयाना से (D) श्रीहरिकोटा से

9. क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग किसमें किया जाता है? (A) परमाणु भट्टी में (B) तीव्र रेल इंजन के रूप में (C) बोइंग में (D) स्पेश शटल में ✔

10. भारत के इंसेट 1-डी का प्रक्षेपण कब किया गया था? (A) 10 जून, 1990 को (B) 12 जून, 1990 को ✔ (C) 13 जून, 1990 को (D) 15 जून, 1990 को

2024 के लोकसभा चुनाव में होगी EVM की किल्लत, चुनाव आयोग के सामने नई मुसीबत

दूरदर्शन पर विज्ञापन 1 जनवरी, 1976 से किस केन्द्र से शुरू किए गए?

टेलीविजन की नियमित सेवाएँ कब प्रारम्भ हुई थी?

Related News