डीआरएस को लेकर बोले विराट

नई दिल्ली : बेंगलुरु मे खेले गए दूसरे टेस्ट मैच मे मिली जीत पर विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और कहा कि जब हम पुणे मे साथ हारे थे, तो आज साथ जीते भी है.

विराट ने कहा कि जब हम मैदान मे होते है तो हमें पता होता कि हमसे कहां गलती हुई है और कहां हमने अच्छा किया है, लेकिन बाहर बैठकर सुझाव देना अलग बात होती है. हम मैदान मे लोड नहीं लेते है, मैंने टीम से कहा था कि जब हारे साथ में हैं तो जीतेंगे भी साथ में. वही विराट ने खुद को एलबीडब्ल्यू दिए जाने के फैसले पर डीआरएस को लेकर कहा कि हमने नियमो के हिसाब से मैच खेला है,  कभी-कभी बल्लेबाज को खुद भी पता नहीं चलता है कि गेंद उसके बल्ले को छू गई है या नहीं, इसलिए हम अपने आप की सन्तुष्टि के लिए डीआरएस लेते है.

वही सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल कि तारीफ करते हुए विराट ने कहा कि राहुल ने लगातार तीन पारियों में अर्धशतक लगाए है. एक पारी में वो अपने शतक से सिर्फ 9 रनों से चूक गए थे. राहुल ने टीम को कठिन परिस्थिति संभाला है.   

मुझे ड्रेसिंग रूम तरफ नही देखना चाहिए था, घबराहट में ऐसा हुआ : स्मिथ

भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा 10 लाख डॉलर का इनाम

अश्विन जीनियस है : क्लार्क

 

Related News