धोखा कब, क्यों, किस तरह होता है?

अगर किसी को वह मिल जाए जिससे वह प्यार करता हो तो उसके लिए जीते-जी जन्नत के मिलने जैसा होता है. जहां भरोसा नहीं वहां प्यार नहीं. इसलिए अगर आप किसी से प्यार करते है तो उस पर भरोसा कीजिए. दोनों में से कोई एक साथी दूसरे साथी के साथ धोखा करता है तब दूसरे को धोखा मिलता है.

धोखे के बारे में सबकी अलग-अलग राय है. एक और बात महिलाओं की तुलना में पुरुष अधिक धोखा देते है. आपको बता दे महिलाएं पुरुषो जितना ही धोखा देती है. धोखा देने के मामले में सिर्फ पुरुष को गलत कहना ठीक नहीं होगा. जब बाहरी लोगों के साथ मेल-जोल ज्यादा होता है, तब रिश्ते भटकाऊ हो जाते है. व्यक्ति नयेपन की चाह में नए लोगों से रिश्ता जोड़ लेता है.

इस कारण पुरुष और महिलाएं दूसरे व्यक्ति से रिश्ते में पड़ जाते है. कभी-कभी महिलाएं अपने साथी को सबक सिखाने के लिए या कभी खुद को उपेक्षित पाती है तब वह दूसरों में प्यार ढूंढती है. इस कारण भी वह रिश्ते में धोखा देती है. कई लोग जो घर में नाखुश होते है वह भी बाहर नए रिश्ते बनाने के लिए कदम रख देते है.

ये भी पढ़े 

ज़िंदगी की उलझनों में दोस्त पीछे छूट जाते है

पुरुषों की जिंदगी में कई तरह के किरदारों में आकर खुशियाँ बिखेरती है महिलाएं

बेड शेयर करते समय पार्टनर का रखें ध्यान

 

Related News