भारत में फिल्म फेयर पुरस्कारों की शुरूआत कब हुई

ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित की जाने वाली प्रथम भारतीय फिल्म कौन-सी थी – मदर इंडिया

भारत में फिल्म फेयर पुरस्कारों की शुरूआत कब हुई – 1953 ई. में

भारत की प्रथम फिल्म होने का श्रेय किस फिल्म को प्राप्त है – राजा हरिशचन्द्र

भारत की प्रथम सवाक फिल्म कौन थी – आलम आरा

भारत में बनने वाली सर्वप्रथम कथा फिल्म थी – आलम आरा

टेक्नीकलर में निर्मित प्रथम भारतीय फिल्म है – झाँसी की रानी

कौन सी भारतीय फिल्म सर्वाधिक गानें वाली है – इन्द्रसभा

भारतीय फिल्मों के जनक के रूप में कौन विख्यात है – दादा साहब फाल्के

भारतीय सिनेमा की प्रथम अभिनेत्री होने का श्रेय किसे प्राप्त है – देविका रानी रोरिक

भारत में निर्मित प्रथम अंग्रेजी फिल्म कौन-सी है – नूरजहाँ

भारत की प्रथम रूपेण स्वदेशी फिल्म कौन-सी है – आलम आरा

भारत में निर्मित त्रिआयामी फिल्म कौन-सी है  – माई डियर कुट्टीचत्यन

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रथम हिन्दी फिल्म  है  – मिर्जा गालिब

भारत में निर्मित प्रथम गाना  विहीन फिल्म कौन सा है  – नौजवान

भारत रत्न से सम्मानित फिल्म जगत के प्रथम व्यक्ति कौन है – सत्यजीत राय

पद्मश्री से सम्मानित होने वाले प्रथम अभिनेता कौन थे – बलराज साहनी

राज्य सभा के लिए चयनित प्रथम फिल्म अभिनेत्री कौन थी  – नरगिंस दत्त

आपके काम आ सकते है ये कुछ खास प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा की आप भी कर रहे है तैयारी तो इन प्रश्नों पर दें खास ध्यान

असम में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए पढ़ें ये प्रश्न

Related News