जब देखते ही देखते 2.5 करोड़ की कार धू-धू कर जल गई

नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर इलाके में उस समय लोग हैरान हो गए जब एक ढाई करोड़ की कार देखते ही देखते आग की लपटों में जलकर राख़ हो गई, यह ढाई करोड़ की कार लैम्बोर्गिनी गैलाराडो थी, खबर मिली है कि हादसे में ढाई करोड़ की इस इटालियन सुपर कार का ड्राइवर आग से बच निकलने में सफल रहा, खबर के मुताबिक कार में आग उसके रियर वाले हिस्से के पास लगी जहाँ इस कार का इंजन था। लैम्बोर्गिनी का इंजन कम से कम 5.2 लीटर का होता है।

आपको बता दे कि लैम्बोर्गिनी गैलाराडो कार का निर्माण साल 2013 में बंद हो गया था लेकिन ये अब तक लैम्बोर्गिनी का सबसे श्रेष्ठ बिकने वाला मॉडल रहा है। लैम्बोर्गिनी का ये मॉडल 10 सालों में 14 हज़ार यूनिट तक बिक चुका है। लैम्बोर्गिनी गैलाराडो का नाम भी इस कार कंपनी की परंपरा के अनुसार एक लड़ाकू सांड के नाम पर रखा गया है, इस कार का निर्माण बंद होने के साथ ही गैलाराडो की जगह साल 2014 में लैम्बोर्गिनी हराकेन ने ले ली थी।

Related News