अब विंडोज फोन पर भी व्‍हाट्सएप का voice कॉलिंग फीचर

नई दिल्ली : एंड्रायड व आइओएस के बाद तीसरे सबसे पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम, विंडोज फोन पर व्हाट्सएप के वॉयस कॉलिंग फीचर का बहुत समय से इंतजार होरहा था, अब कंपनी ने इसके इंतजार को खत्म कर दिया है अब इस फीचर्स को आप विंडोज फ़ोन पर चला सकते है. कंपनी ने अप्रैल माह में इसको संभावित रिलीज करने के बारे में इशारा दिया था, लेकिन रिलीज के लिए निश्चित टाइम फ्रेम नहीं बताया था. परन्तु अब माइक्रोसॉफ्ट के इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सएप का वॉयस कॉलिंग फीचर आ ही गया.

व्हाट्सएप एप्लीकेशन का यह नया अपडेट कॉलिंग फीचर को उपलब्ध करा रहा है. 2.12.60.0 वर्जन पर चलने वाले विंडोज के डिवाइसेज पर यह नया फीचर लागू हुआ है. विंडोज पर लांच होने के बाद व्हाट्सएप का न्यू वर्जन फीचर अब मार्केट में मौजूद अधिकतर डिवाइसेज पर आ चूका है. यह वीओआइपी फीचर अब एंड्रायड, आइओएस, ब्लैकबेरी और विंडोज फोन पर आ चूका है.

Related News