वॉट्सऐप पर अपलोड की रोटी

एक भिखारी बुजुर्ग महिला के घर के दरवाजे में

अम्मा खाने के लिए रोटी दीजिये दो दिन से बुखा हुँ

अम्मा : अभी तैयार नहीं है बाद में आना

भिखारी : यह मेर मोबाईल नंबर ले लीजिये

जब रोटी तैयार हो जाये तो मुझे मिस्ड कॉल कर देना

में आ जाउगा

अम्मा : अरे मिस्ड कॉल क्या करना ?

थोड़ी देर बाद जब रोटी बन जाएगी

तो में वॉट्सऐप पर अपलोड कर दुगी

तू वहां डाऊनलोड कर लेना और खा लेना

Related News