आपके WhatsApp Status के लिए फनी शायरी

1. ना तलवार की धार से ना गोलियों की बौछार से,  बंदा डरता है तो सिर्फ अपने बाप की मार से.

2. आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो, एक बार हमारे पास आकर तो देखो,  मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे, एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो.

3. ऐसी अपनी वाईफ हो...

जींस जिसकी टाईट हो, चेहरा जिसका व्हाईट हो,  बालों में स्टाईल हो, होंठों पर स्माइल हो. इंडिया की पैदाईश हो, सास की सेवा जिसकी ख्वाहिश हो,  ऐसी अपनी वाईफ हो, तो क्या हसीन लाईफ हो.

4. हम तुम्हारी याद में रो-रो के टब भर दिए,  तुम इतने बेवफा निकले कि आए और नहाकर चल दिए.

5. मोहब्बत के खर्चों की बड़ी लंबी कहानी है,  कभी फिल्म दिखानी है तो कभी शॉपिंग करानी है. मास्टर रोज कहता है कहाँ हैं फीस के पैसे?  उसे कैसे समझाऊँ कि मुझे छोरी पटानी है.

6. हसीना से मिलें नजरें तो अट्रैक्शन हो भी सकता है,  चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है. हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,  ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है.

7. चिरागों में इतना नूर ना होता, तो तनहा दिल मजबूर ना होता,  हम आपसे मिलने जरूर आते, अगर आपका घर इतना दूर ना होता.

माइंड ब्लोइंग जोक्स

दिनों दिन बढ़ते टेंशन के बीच 'हंसना तो बनता है...'

Valentines Day स्पेशल जोक्स

Related News