ये क्या Whtasapp मैसेज नहीं है पूरी तरह सुरक्षित

Whatsapp ने यूजर्स के लिए एंड टू एंड इनक्रिप्शन फीचर को शुरू कर दिया है. इस फीचर के आने से यूजर्स के मैसेज और कॉल अब ज्यादा सुरक्षित हो गए है. Whatsapp के मैसेज अब सिर्फ आप और रिसीवर दो ही लोग पढ़ सकते है आपके अलावा और कोई आपके मैसेज नहीं पढ़ पाएगा. इस नए फीचर के बारे में कम्पनी अपने हर चैट बॉक्स में बताएगी. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आप कंट्रोल पैनल में जाकर सेटिंग ऑप्शन पर जाये.

सेटिंग में यूजर्स को सेक्युरिटी ऑप्शन दिखाई देगा. यहाँ पर नया फीचर मिल जायेगा. एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन को ऑन करने पर यह आपकी हर चैट के लिए एक्टिव हो जायेगा. पर Whatsapp अपने इस फीचर को अच्छे से फॉलो नहीं कर रहा है. यह बहुत बड़ी बात है.

जब आप किसी को मैसेज सेंड करते है तो आपकी जानकारी और नंबर क़ानूनी तौर पर इकट्ठा हो जाता है. इनक्रिप्शन का तो यह मतलब था कि आपका मैसेज आप और रिसीवर के अलावा कोई और पढ़ नहीं सकता था. पर इस फीचर के होने के बाद भी आपकी कुछ जानकारियों के बारे में थर्ड पार्टी जान सकती है.

Related News