Whatsapp यूजर्स के लिए खुशखबरी, नही लगेगा अब कोई वार्षिक सदस्यता शुल्क

Whatsapp इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बहुत अच्छी खुशखबरी है. कम्पनी ने अपने वार्षिक सदस्यता शुल्क 68 रुपये को खत्म करने के लिए बोला है. कम्पनी अपनी इस योजना सदस्यता शुल्क को आने वाले हफ्तों में हर प्लेटफॉर्म से हटाना चाहती है. अभी तक ऐसा था कि यूजर्स एक साल तक फ्री में Whatsapp का इस्तेमाल करते थे और एक साल बाद उन्हें वार्षिक शुल्क भरना पड़ता था.

कम्पनी का यह मानना है कि वार्षिक शुल्क अपना काम अच्छे से नहीं कर पाया है. कम्पनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में ये भी लिखा है कि कुछ यूजर्स ऐसे है जिनके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर नही है. डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर नही होने से उन यूजर्स को इस बात का डर है कि वे एक साल के बाद अपने दोस्तों से जुड़ नहीं पाएंगे.

अब किसी भी यूजर्स को Whatsapp का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नही करना पड़ेगा. Whatsapp का इस्तेमाल दुनिया भर में 100 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स करते है. 2015 में इसके एक्टिव यूजर्स 90 करोड़ से ज्यादा है.

Related News