72 घंटो के बजाय 24 घंटो में शुरू हुआ Whatsapp

ब्राजील में Whatsapp को फिर शुरू कर दिया गया है. Whatsapp पर तीन दिन का बैन लगाया था. इस बैन को 24 घंटो में हटा दिया गया है. यूजर्स ने इसका विरोध किया था इसलिए इस बैन को हटा दिया गया है. ब्राजील में जब इस बैन को हटाया गया तो फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इस पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है.

मार्क ने कहा है कि इस मामले में लोगो की आवाज को सुना गया इसे जानकर वे बहुत खुश है. मार्क ने यूजर्स को Change.org पर एक पेटिशन साइन करने के लिए भी बोला है.

Whatsapp ने अपने मैसेज को एंड टु एंड एन्क्रिप्शन से सिक्योर भी किया है. ब्राजील के जज ने Whatsapp से उनके चैट रिकॉर्ड मांगे थे जिसे कम्पनी ने देने से मना कर दिया था.

Related News