व्हाट्सअप के नए फीचर्स, अब छुपा सकोगे अपने प्राइवेट फोटोज

जी हाँ, अब स्मार्ट फ़ोन का यूज करने वालो को अपनी प्राइवेट और पर्सनल फोटोज को छुपा सकेंगे, अपनी पर्सनलाइज़्ड फोटोज को यूनिवर्सल नहीं होने देना चाहते तो अब आपको यह करना होगा, अपने स्मार्ट फोन में इस फीचर का उपयोग लेने के लिए आपको हश गैलरी नाम का एक ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना होगा, खुशखबर यह भी है की आपको इस ऐप के लिए किसी प्रकार से कोई कीमत नहीं देनी होगी. इस ऐप के जरिये आप अपने फोन में फ्री फोटो के साथ ही साथ वीडियो को भी हाइड कर सकोगे.

हश गैलरी को इंस्टॉल करने के आसान तरीके-

आप गूगल में हश गैलरी टाइप करके एंटर दबाए, उसमे सबसे ऊपर नज़र आने वाले हश गैलरी हाईड फोटोज एंड्राइड ऐप्स ओन गूगल प्ले पर क्लिक करे. उसके बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर एप को डाउनलोड करें. एप के इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें और फिर गैलेरी ऑप्‍शन में जाकर अपना पासवर्ड सेट करें. अब आप पासवर्ड डालकर गैलरी में जो भी फोल्‍डर लॉक करना चाहते हैं उसे लॉक कर सकते हैं. वाटस्एप की फोटो हाइड करने के लिए सबसे पहले वाट्स एप ओपन करें.जिस फोटो को हाइड करना है उसे लंबा प्रेस करें. फोटो के ऊपर प्रेस करने पर आपके सामने हश गैलरी का ऑप्‍शन आएगा जिसे सलेक्‍ट करने पर आपकी वाट्स एप फोटो हाइड हो जाएगी. परन्तु यदि आपको वीडियो को हाईड करना है तो इसके लिए आपको एप खरीदना होगा.

Related News