ये कैसा फेस्टिवल...

टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गयी है कि हर इंसान अब आर्टिफिशल चीज़ की तरफ भागता है। अधिकतर काम तकनीक के द्वारा संभव हो गयी है। हम बताने जा रहे हैं एक ऐसे फेस्टिवल की जो कि जापान में आयोजित किया गया था।

वर्चुअल रियलिटी के बारे में तो आप जानते ही होंगे। अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दे कि ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसमें VR चश्मों या हेडसेट की मदद से आप ऐसी दुनिया में जा सकते हैं, जो एकदम वास्तविक लगती है। जी हाँ , ये VR टेक्नोलॉजी कई तरह से इस्तेमाल की जा रही है। यहाँ तक कि सेक्स टॉयज़ बनाने के लिए भी ये तकनीक इस्तेमाल हो रही है।

ऐसे ही जापान में आयोजित हुआ था एक VR Sex Toys Festival जो कि पुलिस को इसलिए बंद करवाना पड़ा क्योंकि वहां उम्मीद से ज़्यादा भीड़ पहुंच गयी थी। इन VR Sex Toys के कई दीवाने इस टेक्नोलॉजी की एक झलक पाने इस फेस्टिवल में पहुंच तो गए, लेकिन अफ़सोस उन्हें वहां से जाना पड़ा। देखिये उस फेस्टिवल की कुछ झलक।

इन महिलाओं ने बनाया है एलियंस के साथ सम्बन्ध

Related News