क्या कहती है आपकी भाग्यरेखा

भाग्य रेखा वह रेखा होती है जो आपके भाग्य के बारे में बताती है . भाग्य रेखा आपको आपकी ज़िन्दगी में आने वाली खुशियो और परेशानियों के बारे में बताती है जैसे - पढाई, करियर, शादी आदि .जीवन मे मिलने वाली सफलताओ और नाकामियो के बारे में भी भाग्य रेखा द्वारा पता लगाया जा सकता है .

भाग्य रेखा द्वारा भाग्य का पता लगाने का तरीका -

1- भाग्यरेखा का अधिक गाढ़ा और लंबा होना यह बताता है की आपका भाग्य अच्छा होगा ,लेकिन भाग्य रेखा का कटा होना अच्छा नहीं माना जाता . 2- भाग्य रेखा अगर किसी जगह से कट रही है तो इसका मतलब इस वर्ष आपको पैसो का नुकसान हो सकता है . 3-गहरी भाग्यरेखा अच्छा संकेत देती है .ऐसा होने से आपको पिता सम्पत्ति से लाभ होता है . 4- भाग्यरेखा में अगर अलग लहरे है तो आपको जीवन में उत्तर चढ़ाव देखना पड़ सकता है . 5- अगर आपके हाथ में दो भाग्य रेखा दिखती है ये शुभ होता है .

पर भाग्यरेखा आपकी ज़िन्दगी का फैसला नहीं कर सकती .भाग्य बनाना व्यक्ति के अपने हाथ में होता है .इंसान अपनी मेहनत और कर्मो से अपना भाग्य बदल भी सकता  है.

Related News