क्या आप लॉन्जरी खरीदते समय रखती है इन बातों का ध्यान

जी हाँ आप कई बार लांजरी की खरीदारी के बाद पछताती भी होंगी। तो आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो आपको लॉन्जरी सिलेक्शन करने से पहले ध्यान में रखनी चाहिएं।   कुछ स्मार्ट टिप्स :-   - आप जब भी लॉन्जरी सिलेक्शन करने जाए तो सबसे पहले ध्यान में रखें कि बी हमेशा ब्रांडेड लॉन्जरी स्टोर से ही खरीदेें क्योंकि वहां पर अाप को ब्रा चुनने के लिए बहुत सी ओपेक्शन्स मिल जाएगी।   - लॉन्जरी सिलेक्शन करते समय ध्यान रखें कि आपकी लॉन्जरी व "बी" फिटिंग एेसी हो कि शोल्डर स्ट्रैप और बेल्ट में से कम से कम दो उंगली आसानी से अंदर जा सके।    - अगर किसी महिला की ब्रेस्ट छोटी है तो इसे बडे साइज की ब्रा पहनने की बजाय पैडेड, मिक्समाइजर, पुश-अप आदि ब्रा ट्राई करनी चाहिएं।   - अगर अाप पार्टी में जाने के लिए बन पीस ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ बैकलेस ब्रा कप्स पहनें। इसे पहनने से बे्रस्ट को सपोर्ट और बॉडी को परफेक्ट लुक मिलता है।

Related News