ज्यौफ मार्श ने कहा भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से युवाओं को मिलेगा अवसर

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के शानदार पूर्व बैट्समेन और भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने वाली पश्चिम ऑस्ट्रेलिया एकादश के कोच ज्यौफ मार्श को भरोसा है कि इन 2 मैचों से कुछ प्रतिभाशाली युवा खिलाडी खुद को साबित करने और राज्य की शुरुआती एकादश में प्रवेश लेने के लिए अपना दावा और भी मजबूत करने का अवसर प्रदान होगा। पश्चिम ऑस्ट्रेलिया ने इन 2 मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसकी अगुवाई विल बोसिस्टो करेंगे जो पूर्व अंडर-19 की कमान सौपे हुए हैं। उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया 2012 अंडर-19 विश्व कप फाइनल तक जा पहुंचा था लेकिन  भारत के हाथो उनकी टीम हार गई थी।

शुक्रवार को खेले जाने वाले टी-20 मैच और शनिवार को होने वाले एकदिवसीय मैच की 13 सदस्यीय टीम में सिर्फ 5 खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्हें प्रथम श्रेणी मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का अनुभव है। 

ज्यौफ मार्श ने कहा कि यह युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। इसमें दिचस्प बात तो यह है की कुछ युवा खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ अपना प्रदर्शन करने और सीनियर टीम में अपना स्थान बनाने के लिए अपना दावा मजबूत करने का बेहतरीन अवसर प्रदान होगा।

Related News