रायपुर में लोगों को गर्मी से मिली राहत

रायपुर का मौसम बुधवार को कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है. हालंकि इस दौरान लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है. बदले हुए मौसम को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी बिहार और  उसके नजदीक ऊपरी हवा में एक चक्रवात बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि रायपुर शहर और प्रदेश में कुछ जगहों पर आसमान में बादल भी छाए रहने कि संभवना है. इसके साथ ही राज्य के दक्षिणी क्षेत्र की बात करें तो  कुछ इलाको में हल्की बारिश की संभावना भी है.  
 
इस बार राज्य में मई महीने की गर्मी पर गौर किया जाए तो शहर में पिछले कुछ सालों की तुलना में  इस बार मई महीने में लोगों को कुछ राहत मिली है. शहर में सामन्यतः  मई का जो महीन होता है उसमें तापमान में अक्सर बढ़ौतरी रहती है. इस महीने में अब तक लोगों को लूं से भी बजे हुए है. राज्य में अब तक मई  का तापमान 44 डिग्री से ऊपर नहीं पहुंचा है.
रायपुर में पिछले कुछ सालों के तापमान पर हम यदि गौरा करें तो 2009 में सबसे ज्यादा अधिक गर्मी रही थी. 2009 ही नहीं बल्कि 2010 के मई महीना में भी गर्मी अधिक देखि गई थी.  इन दोनो ही सालों में तापमान 44 डिग्री के ऊपर रहा था. तक तापमान 44 डिग्री से ऊपर रहा.

सड़क निर्माण को लेकर मंत्री ने दिए जांच के आदेश

इस्पात संयंत्र की फिल्म दिखाई जाएगी फिल्म फेस्टिवल में

नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर आवागमन रोका

 

Related News