फेशनेबल लुक के लिए पहने ओम्ब्रे प्रिंट साड़िया

साडी को किसी भी फंक्शन पार्टी या ऑफिस में पहना जा सकता है लेकिन जहां कॉटन की साड़ियों को पहन पाना काफी मुश्किल होता है. वहीं दूसरी तरफ शिफॉन साड़ियां स्कूल और ऑफिस जैसी जगह पर कई बार फिट नहीं बैठती. पर अगर आप ओम्ब्रे प्रिंट साडी पहनती है तो ये हर जगह पर परफेक्ट लगती है. फिर चाहें ऑफिस हो या कॉकलेट पार्टी. अोम्ब्रे प्रिंट्स का मतलब दो कलर्स का शेड होता है. आप अपनी पसंद की किसी भी साड़ी को दो कलर्स के शेड से रंगवा कर स्टाइलिश बना सकती है.

1-आप अपनी साड़ी को कोई भी दो कलर्स में डाई करवाएं और उसके बॉर्डर को गोल्डेन वर्क से दें.

2-आप साड़ी पर येलो और ग्रे ओम्बे करवा सकती है क्योंकि यह बहुत ही अच्छा कॉम्बीनेशन होता है और इसके बॉर्डर पर पर्ल वर्क करवा कर स्टाइलिश बना सकती है. 

3-आप सिंपल ओम्ब्रे प्रिंट पर कोई खास एम्ब्रॉयडरी करवा सकते है और अपनी साड़ी को पार्टी वेयर बना सकती है. 

4-प्रोफेशनल लुक के लिए अपनी साड़ी किसी लाइट कलर ओम्ब्रे प्रिंट करवाएं. 

5-आप चाहें तो लाइट और डॉर्क कलर का कॉम्बिनेशन देकर अपनी साड़ी ग्लैमरस लुक दें सकते है. 

6-पिंक और ऑरेंज ओम्ब्रे वाली ब्रोकेड वर्क साड़ी हर तरह के इवेंट के लिए परफेक्ट होती है. 

दही के इस्तेमाल से बदले अपनी त्वचा की रंगत

ये अलग अलग ब्लाउज बनायेगे आपकी साडी को और भी अट्रेक्टिव

जानिए क्या है पपीते के पत्तो के ब्यूटी फायदे

Related News