इराक में IS के खिलाफ जरुरी थी कठोर कार्रवाई : अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने इस बात को स्वीकार किया कि इराक में आतंकवादी संगठन आईएस के विरुद्ध उनके  पर्याप्त तेजी और सतकर्ता के साथ करवाई नहीं की गयी थी. उसमे थोड़ी और तेजी और मजबूती की आवश्यकता थी. कार्टर ने बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधिसभा की शस्त्र सेवा समिति की बैठक में बताया कि, "हम इस बात से पूरी अवगत हैं कि इराकी सुरक्षा बलों को सैन्य प्रशिक्षण देने की हमारी प्रक्रिया धीमी थी और हमे थोड़ी ज्यादा मेहनत करने की जरुरत थी"

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अाधार पर , अमेरिकी रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि इराक को अपने सुरक्षा बल में नए सदस्यों की भर्ती करने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, एश्टन ने बताया है कि अमेरिका ने इराकी सेना और सुन्नी एवं कुर्द मिलिशिया को टैंक-रोधी हथियार और दूसरे सैन्य उपकरणों की आपूर्ति में तेजी लाने का प्रयास किया जाना चाहिए, इस बीच, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ जनरल मार्टीन डेंपसी ने जानकारी दी कि वह रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सीनेट सदस्यों के आईएस को खदड़ने के लिए अमेरिकी लड़ाकों को इराक भेजने के प्रस्ताव का विरोध करती है.

Related News