अंतर्राष्ट्रीय माहौल मिले तो हम 8% की दर से वृद्धि कर सकते हैः अरविंद सुब्रमण्यम

नई दिल्ली : सोमवार को मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा कि अगले 10 साल तक भारतीय अर्थव्यवस्था 8 प्रतिशत तक की वृद्धि दर हासिल कर सकती है, यदि उसे वैश्विक आर्थिक माहौल मिले। एक किताब के विमोचन पर पहुंचे सुब्रमण्यम ने कहा कि हम पहले से ही 7 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर से आगे बढ़ रहे है।

इसी कारण मुझे लगता है कि अगले 10 सालों में 8 या उससे अधिक की वृद्धि दर हासिल की जा सकती है। लेकिन इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय माहौल का मददगार होना जरुरी है। सुब्रमण्यम ने इस दौरान मेर्टन कॉलेज, आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एमिरेट्स फेलो विजय जोशी द्वारा लिखी गई किताब इंडियाज लॉन्ग रोड: द सर्च फॉर प्रॉस्पेरिटी का विमोचन किया।

मुख्य आर्थिक सलाहकार ने बताया कि जब हमारी वृद्धि दर 9 फीसदी थी, तब हमारा निर्यात करीबन 24 फीसदी की दर से बढ़ रहा था।

Related News