तेल भंडार बचाने के लिए नहीं गिराया रूसी विमान

अंकारा : तुर्की द्वारा रूस के सारे दावों को खारिज कर दिया गया है। दरअसल कुछ समय पहले ही तुर्की द्वारा उसकी हवाई सीमा में दाखिल हुए एक रूसी विमान को उड़ा दिया गया था। जिसके बाद रूस और तुर्की की वायुसेना में विवाद हो गया था। इस बीच ये आरोप भी लगाए गए कि तुर्की ने रूसी विमान को इस्लामिक स्टेट के साथ अपने तेल के व्यापार को बचाने के लिए इस विमान को गिराया गया था। हालांकि तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन द्वारा कहा गया कि रूस के आरोप बिल्कुल गलत हैं।

उन्होंने कहा कि आरोप लगाने के लिए आपको सबूत व दस्तावेज सामने रखने चाहिए। अमेरिका द्वारा रूस की ओर से तुर्की पर लगाए गए आरोपों को नकार दिया गया है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर द्वारा यह भी कहा गया है कि वे तुर्की सरकार और आतंकी संगठन आईएसआईएस के बीच की सांठगांठ को नकारते हैं।

दरअसल वे तेल के व्यापार में नहीं लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उस पर आरोप लगाने वाले के पास कोई सबूत नहीं हैं। दरअसल रूस ने आरोप लगाया कि तुर्की ने अपने तेल के व्यापार को बचाने के लिए उसका लड़ाकू विमान गिरा दिया था। 

Related News