विजेंद्र सिंह की WBO एशिया टाइटल फाइट टली

नई दिल्ली : भारतीय स्टार प्रोफेशनल मुक्केबाज विजेंद्र सिंह को अगले महीने भारत में WBO एशिया खिताब के लिए जो मुकाबला लड़ना था वह महीने भर के लिए टल गया है. विदेंद्र ने हाल ही में पोलैंड के आंद्रेज़ सोल्द्रा के खिलाफ अपना छठा प्रोफेशनल मैच जीता है.

विजेंद्र सिंह ने कहा है कि उनकी WBO एशिया टाइटिल फाइट बेशक टल गई है मगर वे कोई ब्रेक नहीं लेंगे. और लगातार प्रेक्टिस करते रहेंगे. विजेंद्र को 11 जून को WBO एशियाई खिताब के लिए रिंग में उतरना था. लेकिन आयोजकों द्वारा मैच के लिए तैयारी पूरी न होने की वजह से इस मैच को टालना पड़ा है. आप को बता दें WBO एशियाई खिताब के लिए विजेंद्र का प्रतिद्वंद्वी भी तय नहीं हो पाया है.

विजेंद्र ने कहा कि वे भारत में होने वाले उस मैच का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. वे कहते हैं कि घरेलू फैन्स के सामने रिंग में उतरना बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि भारत में हफ्ते भर रुकने के बाद वे मैनचेस्टर लौट जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बीच 17 मई को उन्हें अपनी शादी की सालगिरह मनाने का मौका मिल जाएगा.

Related News