विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप: गौरव बिधूड़ी की सेमीफाइनल में हार

नई दिल्ली - भारत के बॉक्सर गौरव बिधूड़ी विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के सेमीफइनल में हार गए है. जिससे उनकी गोल्ड जीतने की तमन्ना अधूरी रह गई. लेकिन वो कांस्य पदक जीतने में सफल रहे. गौरव को विश्व चैंपियनशिप में वाइल्ड कॉर्ड से प्रवेश मिला था. जो सेमीफइनल में आकर रुक गया. उनको कांस्य पदक से ही संतुष्ट होना पड़ेगा.

भारत के इस जांबाज बॉक्सर को सेमीफइनल में अमेरिका के ड्यूक रैगन ने हरा दिया. इस हार के साथ ही गौरव का सफर ख़त्म हो गया. दिल्ली के 24 वर्षीय मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले भारत के चौथे बॉक्सर बन गए है.

अमेरिका के ड्यूक रैगन के हाथो मिली हार के बाद गौरव ने कहा कि मैं सेमीफाइनल में मिली हार से निराश हूं लेकिन मैंने अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास किया. लेकिन ड्यूक रैगन अच्छा खेले और वो यह मुकाबला जीत गए. भारत के युवा मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी ने वर्ल्‍ड बॉक्‍सिंग चैम्पियनशिप में 56 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में आने से पहले क्वार्टर फाइनल में ट्यूनीशिया के बिलेल महाम्दी को मात दी थी.

 

यह क्या? कोहली को आउट करने के बाद रोहित ने मलिंगा को लगाया गले...

टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने की बुजुर्ग व्यक्ति से रोड़ पर हाथापाई रायडू

प्रो कबड्डी लीग-5: तेलुगु टायटन्स ने तमिल थलाइवा को दी मात

खेलकूद से संबंधित प्रश्न

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News