ऑफिस में ये तरीके रख सकते है टेंशन से दूर

ऐसे लोग जो जॉब करते हैं उनके डेली लाइफ का काफी समय ऑफिस में ही बीतता है.कई बार ऑफिस के वर्कलोड से टेंशन भी होता है .ऑफिस में स्ट्रेस फ्री रहना भी बेहद ज़रूरी होता हैं.अगर आप स्ट्रेस फ्री नही रहेंगे तो इसका असर आपके काम और पर्सनल लाइफ दोनों पर ही पड़ेगा.जानिए कुछ ऐसे तरीके जो आपके स्ट्रेस फ्री रखने में मदद कर सकते हैं :-

1) हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल :- आपकी हेल्दी लाइफस्टाइल का असर काफी हद तक आपकी प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ता हैं इसलिए रोज़ हेल्दी डाइट ले ,रोजाना वर्कऑउट करें.इन सबके साथ ही बॉडी को प्रॉपर रेस्ट देना भी बेहद ज़रूरी होता हैं रेस्ट आपको स्ट्रेस फ्री रखना है

2) एनालाइज :- करें आपको स्ट्रेस देने वाली चीज़ो को एनालाइज करें और उन्हें दूर रखने की कोशिश करें.या अपने बिहेवियर में चेंज करें.

3) लड़ाई नहीं :- आपके ऑफिस में यदि आपका ओपिनियन किसी ओर के ओपिनियन से मैच नही होता है तो आप आर्ग्युमेंट ना करें और आप अपने आपमें थोड़ा चेंज लाये.

4) ब्रेक :- ऑफिस में आपके पास बहुत काम होता है पर आप टाइम निकालकर ब्रेक ज़रूर ले.रिफ्रेशमेंट के लिए ब्रेक लेना ज़रूरी होता हैं.

Related News