Water Crises : लातूर में ट्रेन से पहुंचेगा पानी

मुंबई : महाराष्ट्र के लातूर में व्याप्त भीषण जल संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने आगामी 15 दिनों में ट्रेन से पानी पहुंचाने का फैसला किया है. कांग्रेस ने भाजपा पर समस्या से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया है. राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने विधान सभा में बताया कि लातूर में भीषण जल संकट को देखते हुए हमने ट्रेन के जरिए पानी की आपूर्ति करने का प्रबंध किया है.

परभणी कस्बे के सभी जलापूर्ति के स्रोतों पर धारा 144 लगा दी गई है. सूखे से बुरी तरह प्रभावित मराठवाडा क्षेत्र में अधिकारी समस्या से निपटने में लगेहैं. मुम्बई से सटे थाणे में भी जल संकट की दस्तक सुनाई देने लगी है.

निगम आयुक्त संजीव जायसवाल ने सभी दस वार्डों में नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं, ताकि स्तिथि से निपटा जा सके. लातूर और बीड में जल संकट की भयावहता को देखते हुए कैदियों को अन्यत्र भेजने पर विचार किया जा रहा है.

Related News