बैतूल में भी गहराया जल संकट

बैतूल: बैतूल में प्रशासन ने जलसंकट को देखते हुए धारा 144 के तहत निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है. शुक्रवार रात को माचना एनीकट में पानी खत्म हो जाने से शहर में पेयजल सप्लाई ठप हो गई. सूचना मिलते ही नपाध्यक्ष अलकेश आर्य, सीएमओ पवन कुमार राय, एई अनिल पिप्पल एनीकट पहुंचे और माचना नदी, डैम तथा एनीकट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कर्मचरियों को जल आपूर्ति व्यवस्था बनानेे के निर्देश जारी किए गए।

एनीकट में पानी खत्म होने के बाद पूरे शहर में पेयजल सप्लाई ठप हो गई थी. वहीं विधायक ने कलेक्टर से मिलकर शहर के समस्त तालाबों और एनीकेट का गहरीकरण कराए जाने की बात कहीं.

कलेक्टर ने गहरीकरण को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं माचना एनीकट में नपा द्वारा गहरीकरण का कार्य रोक दिए जाने पर विधायक ने फोन कर सीएमओ से कहा कि बारिश से पहले गहरीकरण कराया जाए।

Related News