'तूतक तूतक तूतिया' का टीजर OUT

आपको बता दे की एक बार फिर से बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद हमे जल्द ही डांसिंग कोरियॉग्राफर व फिल्म निर्देशक प्रभु देवा की फिल्म में  नजर आने वाले है. खबरों के मुताबिक अभी सुनने में आ रहा है कि डांसिंग कोरियॉग्राफर व फिल्म निर्देशक प्रभु देवा के डांस के जलवों के साथ सोनी सूद की होम प्रोडक्शन फिल्म 'तूतक तूतक तूतिया' का टीजर आज जारी कर दिया गया। दूसरी फिल्मों से अलग हटकर इस फिल्म का टीजर उसके पोस्टर के पहले लांच किया गया है।

फिल्म के प्रस्तुतकर्ता 'वाशु भगनानी' का कहना है 'इस फिल्म में जिस तरह की ऊर्जा है, उसे पोस्टर के ज़रिये दिखाना मुश्किल था, इसलिए पोस्टर के पहले हमने इसका टीजर जारी किया है। फिल्म का टीजर 'गणेश चतुर्थी' के शुभ अवसर पर सामने लाया गया है।

फिल्म के टीजर में एक बार फिर प्रभु देवा अपने डांस का धमाल दिखाते हुए दिख रहे हैं। सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा है.... N the journey begins. प्रभु देवा ने भी सोनू के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'हमारी फिल्म की यात्रा की सकरात्मक शुरुआत हो गई है।

Related News