प्रोफेसर दीपा ने ट्वीट में US को ISIS से कहीं ज्यादा क्रूर बताया

वॉशिंगटन. खबर के अनुसार आजकल अमेरिका की मीडिया व सोशल साइट के निशाने पर भारतीय मूल की अमेरिकी प्रोफेसर दीपा कुमार अंपने ट्वीट को लेकर विवादों में है. दीपा न्यूजर्सी की रटगर्स यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है उसने मार्च में अपने एक ट्वीट में यूएस को आतंकी संगठन आईएसआईएस से ज्यादा क्रूर बताया था। यह ट्वीट बीते शुक्रवार को उस वक्त अमेरिकी मीडिया में छा गया, जब फॉक्स न्यूज ने प्रोफेसर के ट्वीट और उस पर आने वाले रिएक्शन को दिखाया। इस ट्वीट में दीपा ने अमेरिका पर कटाक्ष कर कहा था की अमेरिका ने इराक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में 13 लाख से ज्यादा लोगों की जान ली है।

यूएस ISIS से कही ज्यादा क्रूर है. दीपा के इस ट्वीट के बाद ही अनेक लोगो के रिएक्शन आने लगे थे. बहुत से यूजर्स ने दीपा को अमेरिका छोड़ने तक की बात कही थी. तो वही एक ट्विटर यूजर लॉरी हेंड्री ने कहा, ''अगर प्रोफेसर अमेरिका को आईएसआईएस से ज्यादा बदतर समझती हैं, तो उन्हें आईएस आतंकियों के साथ जाकर रहना चाहिए। तब देखते हैं कि उनका जवाब यही होगा या कुछ और।'' कुछ यूजर्स ने दीपा के इस ट्वीट का बचाव भी किया।

Related News