उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून : पंजाब से लेकर बंगाल की खाड़ी तक बन रही लों प्रेशर लाइन के कारण आई नमी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड में बारिश की सम्भावना बन रही है. मौसम विभाग ने मंगलवार को गढ़वाल क्षेत्र में झमाझम बारिश की सम्भावना जताई है.

उत्तरकाशी, चमोली,रुद्रप्रयाग, टिहरी और देहरादून जिलों में आगामी 72 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम के इस बदले मिजाज से चार धाम यात्रियों को परेशानी हो सकती है.

गौरतलब है कि इन दिनों  उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बादलों ने डेरा हुआ है. सोमवार को चमोली और उत्तरकाशी जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. अभी देहरादून सहित पूरे सूबे में बादलों का डेरा है जिसे देखकर मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है .

Related News