आ गई नई टेक्नोलॉजी : बिना बदले कपडे बदले

जी हाँ ये अब सपना नहीं सच है अब शॉपिंग करने वालों को पसंद की ड्रेस खरीदने से पहले ट्रायल रूम की जरूरत नहीं पड़ेगी। न ही उन्हें कपड़े बदलने के लिए समय बर्बाद करना होगा। अब आपको अपने पसंद की ड्रेस खरीदने से पहले उसके ट्रायल के लिए वक्त बर्बाद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जल्द ही शॉपिंग का अंदाज बदलने वाला है क्योंकि बाजार में एक ऐसा वर्चुअल ट्रायल रूम आ गया है जो आपको ड्रेस का ट्रायल लेने में मदद करेगा.

इस शीशे में एक कैमरा दिया गया है जो यूजर की लम्‍बाई और शरीर के साइज की गणना करता है। एक तरह से इस अनोखे शीशे में वैसी ही तकनीक का प्रयोग किया गया है जो एक्‍सबॉक्‍स कंसोल गे‍म में की जाती है। इस शीशे से न केवल लोगों का समय बचेगा बल्कि शाप के कमर्चारियों का काम भी कम होगा।

Related News