टेस्ट-वनडे के लिए अलग अलग कोच की संभावना को PCB ने किया ख़ारिज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB के प्रमुख शहरयार खान ने आज अपने एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में हम अभी हाल फिलहाल मौजदा कोच वकार यूनिस को हमारी और से आश्वस्त कराना चाहते है कि वे खेल के अपने तीनो ही प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम के कोच बने रहेंगे.

अपनी इस चर्चा के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB के प्रमुख शहरयार खान ने आगे कहा की हम इस संभावना को भी सिरे से ख़ारिज करते है कि बोर्ड टीम में वकार यूनिस कि जगह टेस्ट और वनडे क्रिकेट के लिए अलग अलग कोच रखेगा. तथा हम इसे पूरी तरह से नकारते है. इस दौरान पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने कहा कि ‘टेस्ट और सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए अलग कोच रखने के सुझाव आ रहे हैं लेकिन यह पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए संभव नहीं है और हमें पूर्ण रूप से वकार का समर्थन करना चाहिए.

हमारे पास सभी फॉर्मेट के लिए एक ही कोच रहेगा. तथा इसका यह महत्वपूर्ण फैसला PCB के प्रमुख शहरयार खान व वकार यूनिस के बीच में हुई एक बैठक के बाद लिया गया है. वकार ने कहा कि में मुश्किल चुनौती का सामना करना पसंद करता हूं.’

  

Related News