ट्रंप की नीतियों से बढ़ सकता है अमेरिका में रोजगार का संकट

बीजिंग। चीन के महत्वपूर्ण उद्योग ग्रुप वांडा ग्रुप के अरबपति मालिक ने अमेरिका में गहराते रोजगार संकट को लेकर कहा है कि यदि वे नहीं चेते और समझदारी भरा कदम नहीं उठाया तो हजारों लोगों पर बेरोजगारी का संकट आ जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका स्वयं का बहुत बड़ा निवेश अमेरिका में हे और वहां पर करीब 20 हजार से भी ज़्यादा लोग नौकरी पर रखे हुए हैं मगर यदि सरकार मसलों को नहीं समझ पाई तो फिर अमेरिका में एक बड़ा संकट आ जाएगा।

दरअसल वांडा समूह के सीईओ और उद्योगपति वांग जियानलिन ने कहा है कि अमेरिका में जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप अपनी नीतियां लाने में लगे हैं उससे एक बड़ा संकट आ सकता है। गौरतलब है कि वांडा के बड़े बड़े सिनेमा हाॅल की चेन विदेशों में है। उन्होंने मोशन पिक्चर एसोसिएशन आॅफ अमेरिका के प्रमुख क्रिस डाड को संदेश देने के लिए कहा।

दरअसल उन्होंने अमेरिकी मनोरंजन कारोबार में चीन की भागीदारी बढ़ने और अमेरिका की पाॅलिसीज़ को लेकर होने वाले कार्य को लेकर अपनी बात कही थी। दरअसल वे अमेरिका में नियमों का निर्धारण करने वालों को जांच बढ़ाने से जुड़े प्रश्न पर उत्तर दे रहे थे।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा को किया ख़बरदार

देखिए, डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया की हाॅट फोटो

 

 

 

 

Related News