दीवार गिरने से युवक की मौत, इलाके में लगा चक्काजाम

इंदौर. सोमवार को इंदौर के CP शेखर नगर में घर की दीवार गिरने से एक 24 साल के युवक की मौत हो गई है. जिसके बाद इलाके में उपद्रव की स्थिति बन गई है.और गुस्साए रहवासियो ने चक्काजाम कर दिया जिसके बाद पुलिस उन सबको पीटते हुए थाने ले गई. जिसके बाद लोगो का गुस्सा और भड़क गया. और उन्होंने पंढरीनाथ थाने और निगम के जोनल कार्यालय पर पथराव कर दिया साथ ही वाहन में तोड़फोड़ कर आग भी लगा दी. यह घटनाक्रम कई घंटो तक चलता रहा. मामले को शांत करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़ने पड़े. इस घटनाक्रम में ASP रुपेश द्विवेदी और SDM नरेंद्र पांडे सहित नौ पुलिस कर्मी घायल हो गए है.

आपको बता दे की पिछले एक महीने से प्रशासन CP शेखर नगर के लोगो को शिफ्ट करने में लगा हुआ है. इसी प्रक्रिया में सुबह 11 बजे अनिल तोताराम चंदनशिव पर उसके घर की दीवार गिर गई. और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं पुलिस ने बस्ती वालो का केस लड़ रहे वकील हेमंत पंवार पर लोगो को भड़काने का आरोप लगाया है. वही वकील का कहना है की पुलिस जान भूझकर बस्ती वालो को निशाना बना रही है.

Related News