व्यापमं : एक और मौत, पानी में कूदी प्रशिक्षु SI

भोपाल : व्यावसायिक परीक्षा मंडल के मामले में लगातार हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आजतक के विशेष संवाददाता अक्षय की मौत के बाद अब एक और मौत की बात से मामला काफी संगीन हो गया है। हाल ही में यह बात सामने आई है कि व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से ट्रेनी सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुई अनामिका कुशवाह ने सागर की PTS के पास तालाब में कूदकर  अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवती की मौत के बाद यह मामला काफी संगीन हो गया है। मामले में कहा जा रहा है कि इस मामले में अभी और कलई खुल सकती है। व्यापमं. घोटाला प्रदेश की भाजपा सरकार के लिए गले की फांस बनता नज़र आ रहा है। इस दौरान प्रदेश और प्रदेश के बाहर रहस्यमय मौतें हो रही हैं।

मामले में अब तक लगभग 48 मौतें होने की बात सामने आई है। संभवतः यह घोटाला पहला ऐसा घोटाला होगा जिसमें गवाहों और इससे जुड़े पक्षों की इस तरह से मौते हो रही हैं। पत्रकार अक्षय की मौत के बाद आज अनामिका की मौत की बात सामने आने के बाद इस मामले में एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। दूसरी ओर मामले को लेकर कांग्रेस द्वारा पहले ही सीबीआई जांच की मांग की गई है तो वहीं प्रदेश के आला भाजपा पदाधिकारी और सरकार के मंत्री मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज ने मामले में पहले ही एसआईटी से जांच करवाने की बात की है। 

Related News