व्यापमं. मामले में एक और विद्यार्थी की मौत पर CBI ने दायर किया केस

भोपाल : मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल भर्ती घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी जांच कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए एक और छात्र की मौत के सिलसिले में एफआईआर दर्ज कर दी है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार गांधी मेडिकल काॅलेज में वर्ष 2012 के दिसंबर माह में हुई राहुल सोलंकी की मौत को लेकर सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस दौरान यह बात भी सामने आई है कि जीएमसी हाॅस्टल बी ब्लाॅक के रूम नंबर 4 में राहुल का शव मिला था। जिसके बाद से ही उसकी मौत पर जांच की जा रही है।

मामले में यह बात भी सामने आई है कि राहुल ने दलालों के माध्यम से मेडिकल काॅलेज में एडमिशन लिया था। मेडिकल विद्यार्थी की जांच कोहेफिजा पुलिस द्वारा की गई। मामले में पुलिस को उसके दाखिले को लेकर कोई सबूत नहीं मिले। इसके बाद सीबीआई द्वारा इस केस में पड़ताल की गई और इस केस की डायरी की मांग की गई। बताया जा रहा है कि राहुल मानसिक तनाव में था। कोहेफिजा टीआई सूर्यकांत अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि राहुल की मौत की केस डायरी सीबीआई द्वारा मांगी गई थी। 

Related News