व्यापमं के वनरक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा का आरोपी पुलिस की हिरासत में

बालाघाट : व्यापम घोटला मामला लम्बे अरसे से सुर्ख़ियो में है. किसी न किसी वजह से ये घोटाला खबरों में छाया रहता है. हालही में कोतवाली थाना पुलिस ने 2013 में व्यापमं द्वारा आयोजित वन रक्षक भर्ती परीक्षा में हुए फर्जीवाड़ा मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है. कोतवाली थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने जानकरी दी कि बालाघाट जिले में व्यापमं के तीन मामले 2013 में पंजीबद्घ हुए थे.

जिनकी विवेचना हो रही है. इसी सिलसिले में कोतवाली पुलिस ने सोमवार को देवेद्र पिता बाल मुकुद शर्मा (26) गुरुद्वारा श्योपुर निवासी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने जानकारी दी कि युवक ने आरोपी मनोज शर्मा की आवेदक दिलीप रावत के फार्म में अपनी फोटो लगाकर वन रक्षक का फार्म भरने में उसकी मदद की थी.

इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया मामला

2013 में हुए व्यापमं वन रक्षक भर्ती घोटाले में दोषियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 171/ 13 अपराधारा 417, 419, 467, 468, 471, 120, बी भादवि तथा 3, डी, 1,2,4, मध्य प्रदेश मान्यता प्रदत परीक्षा अधिनियम के अनुसार अपराध पंजीबद्घ कर मामले की जाँच कर त्वरित कार्रवाई की जावेगी.

Related News