मतदान शुरू और ईवीएम रह गया गाड़ी में

गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाडा विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी लापरवाही देखने को आई. प्रथम चरण के चुनाव के दौरान यहाँ तैनात अधिकारी, एक वीवीपीएटी ईवीएम निजी जीप में भूल आए. हालाँकि इनका कहना था कि यह अतिरिक्त ईवीएम था. जीप के चालक और डेडियापाडा के कुछ स्थानीय नेताओं ने जब तीन अलग-अलग थैले में पैक ईवीएम को देखा तो इसे नर्मदा जिला मुख्यालय राजपीपला लेकर आए.

मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी और निर्वाचन अधिकारी आर एस निनामा ने सफाई देते हुए कहा कि यह ईवीएम ‘अतिरिक्त’ था. उन्होंने बताया कि यह ईवीएम उन छह अतिरिक्त इकाइयों में शामिल था, जिन्हें डेडियापाडा तालुका के कंजल गांव में भेजा गया था. निनामा ने बताया, ‘‘कंजल और पांच आसपास के गांवों में इस्तेमाल छह ईवीएम के साथ हमने छह अतिरिक्त ईवीएम भेजे थे, ताकि अगर कोई तकनीकी समस्या आती है तो उससे निपटा जा सके. क्षेत्रीय चुनाव अधिकारी चुनाव के बाद राजपीपला में इन सभी ईवीएम को सौंपने वाले थे.’’

निनामा ने बताया, ‘‘जीप का चालक डेडियापाडा से लौटने के बाद आज सुबह जीप में ईवीएम को देखा और डेडियापाडा के कुछ स्थानीय नेताओं को सूचित किया. यह अतिरिक्त ईवीएम था जिसका इस्तेमाल चुनाव में नहीं हुआ था. इस तरह की लापरवाही दिखाने के लिए हमने संबंधित चुनाव अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.’

जयपुर में होगा ’गुरू-शिष्य’ संवाद

पीएम मोदी ने की कश्मीरी युवा की सराहना

मैला ढोने वाली महिलाओं ने दिखाया आक्रोश

 

Related News