Volvo ने मार्केट में उतारा V40 क्रॉस का पेट्रोल वेरिएंट

जानीमानी लग्जरी कार निर्माता कम्पनी सेगमेंट में अपनी पोजिशनिंग को बेहतर करने के लिए वॉल्वो कार इंडिया कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी वजह से कंपनी ने वी40 क्रॉस का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च किया है। इसकी मुंबई में कीमत 27 लाख रुपये है।

वी40 क्रॉस उनके लिए है जो एक लग्जरी हैचबैक कार में एसयूवी कार की तरह एडवेंचर करना चाहते हों। इस कार में 1.6 लीटर का टर्बोचेंज्ड पेट्रोल इंजन है जो 180 हॉर्स पावर ताकत जेनरेट करता है। इतनी ज्यादा पावर होने की वजह से वी40 की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर है।

सेफ्टी के मामले में ये अपने सेगमेंट की सभी बाकी कारों से काफी बेहतर है। क्योंकि इसमें 7 एयरबैग, लेजर असिस्टेड ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। वॉल्वो वी40 क्रॉस का सीधा मुकाबला मर्सिडीज की बी क्लास, बीएमडब्ल्यू की वन सीरीज से है। कंपनी का कहना है कि वो आने वाले तीन महीनों में 4 नई कारें लॉन्च करने वाली है।

Related News