फॉक्सवेगन की एमियो लांच, कीमत 5.14 लाख से शुरू

नई दिल्ली : मशहूर कार निर्माता कम्पनी फॉक्सवेगन के द्वारा सरकार के "मेड इन इंडिया" और "मेड फॉर इंडिया" के अंतर्गत बीते रविवार अपनाई कॉम्पैक्ट सेडान कार एमियो लांच की गई. इसके साथ ही यह भी बता दे कि कम्पनी के द्वारा इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.14 लाख रुपये रखी गई है. बता दे कि कम्पनी की इस नई कार एमियो को फॉक्सवेगन की पहली कॉम्पैक्ट सेडान कार बताया जा रहा है.

इसके साथ ही जानकारी में याह बात भी सामने आई है कि आप इस कार की बुकिंग को देशभर में फॉक्सवेगन के किसी भी डीलरशिप पर करवा सकते हैं. इसके साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि फॉक्सवेगन के नए मोबाइल एप्लिकेशन से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है. यह भी बता दे कि कार को जुलाई से कंपनी के सभी शोरूम पर उपलब्ध करवाया जाना है.

फीचर्स : 1.2 लीटर एमपीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर टीडीआई डीजल इंजन, पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और डीजल में 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्टैण्डर्ड ड्यूल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि.

Related News