फॉक्सवैगन की 1.90 लाख कारें बुलाई वापस

नई दिल्ली : काफी लम्बे समय से उत्सर्जन घोटाले का सामना कर रही ऑटोमोबाइल सेक्टर की मशहूर कम्पनी फॉक्सवैगन के द्वारा कारों का रिकॉल किया जा रहा है. जी हाँ, सुनने में आ रहा है कि अगले महीने से देश में बेची गई 1.90 लाख कारें इस दौरान वापस मंगवाने का काम किया जाना है.

बताया जा रहा है कि कम्पनी इस दौरान उत्सर्जन सॉफ्टवेयर को ठीक करने का काम करेगी. बता दे कि कारों का यह रिकॉल जुलाई से शुरू हो रहा है.

कंपनी ने यह कहा है कि कारों को बाजार से वापस बुलाने का काम हम खुद अपनी इच्छा से कर रहे है. साथ ही यह भी कहा है कि कि कंपनी पर अमेरिका की तरह भारत में उत्सर्जन मानदंड के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है. कंपनी ने बताया है कि वह आने वाले 10 महीनो तक रिकॉल का यह सिलसिला जरी रखने वाली है.

Related News