फोक्सवैगन की टिगुआन दो वेरिएंट में होगीं लॉन्च

वाहन निर्माता कंपनी फोक्सवैगन अपनी एसयूवी टिगुआन का प्रोडक्शनन पिछले महीने से ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुरू कर चुका है। कंपनी अपनी इस कार को अगले महीने लांच करेगी। कंपनी अपने इस एसयूवी को दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी। इस एसयूवी को स्कोडा ऑक्टेविया के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।  आइए जाने इसकी खूबियां,

खूबियां- 1.टिगुआन सिर्फ एक इंजन का विकल्प होगा जो कि 2.0 लीटर डीजल होगा।  2.यह इंजन 143 पीएस की शक्ति देता है।  3.यह इंजन 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटो गियरबॉक्स से सुसज्जित होगा।  4.यह एसयूवी ऑल व्हील ड्राइव के साथ बाजार में लॉन्च होगी, जिसमें अलग ऑफ रोड मोड सेलेक्टर डायल भी होगा।

5.टिगुआन में एलईडी हेडलाइट्स, ड्राइवर असिस्टेंस, इंफोटेनमेंट और सेफ्टी फीचर ऑफर करेगी।  6.इसमें ट्रिम लेवल में पैनोरैमिक सनरूफ, वर्चुअल रिलीज पैडल नकली दिखने वाली लेदर अपहोल्सट्री दिया जाएगा।  7.इसके कंफर्टलाइन ट्रिम में 17 इंच व्हील व टॉप वेरिएंट में 18 इंच के व्हील दिए जाएंगे।  8.जिस तरह से इसे पांच सीटर एसयूवी के रूप में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था उसी अंदाज में इसे पेश किया जाएगा। 

हीरो ग्लैमर एफआई का पढ़े रिव्यू

TVS ने लॉन्च की नई स्टार सिटी प्लस, जाने खासियत

देखिए ये विडियो कि कैसे इस स्टार्टअप ने उड़ने वाली कार बना दी

नई बाइक खरीदने जा रहे है तो पढ़े ये खबर

 

Related News