दुनिया की बड़ी कार कंपनी फॉक्सवेगन

जर्मन की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवेगन ने जापानी कार कंपनी टोयोटा को मात दे कर देश की सबसे बड़ी कार कंपनी का खिताब दर्ज कर लिया है। फॉक्सवेगन पिछले कुछ समय से कार्बन उत्सर्जन स्कैंडल का सामना कर रही है, इसके बाव भी कंपनी ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कारें बेचकर अपनी टॉप पोजिशन पर जगह बना है। 

साल 2011 में जापान में आई सुनामी के कारण टोयोटा ने नंबर एक का खिताब हासिल करने में असमर्थ था, लेकिन साल 2012 में यह फिर से पहले पायदान पर लौट आई थी। टोयोटा के मुताबिक साल 2016 में उसकी दुनियाभर में 1.01 करोड़ कारें बिकीं।

2015 की तुलना में इस बार कंपनी की में 0.2 फीसदी की वृध्दी हुआ है, वहीं फॉक्सवेगन के मुताबिक पिछले साल उसकी 1.03 करोड़ कारें बिकी हैं, फॉक्सवेगन ने 2015 की तुलना में बीते साल 3.8 फीसदी की वृध्दी हासिल की है। चीन की सरकार ने कम इंजन क्षमता वाली कारों पर टैक्स कम कर दिया है फॉक्सवेगन की मांग बढऩे मुख्य कारण रहा है।

अब गाड़ी की सर्विस ऑनलाइन, मुफ्त में मिलेगी यह सेवा

इस बाइक की कीमत सुनकर हो जाएगें हैरान, जानिए क्या खास बात है इसमें

 

Related News