ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने भारती एयरटेल में अपनी हिस्सेदारी बेची

नई दिल्ली : ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने भारती एयरटेल में अपनी 4.2 फीसदी हिस्सेदारी 20 करोड़ डॉलर में भारती एंटरप्राइजेज (होल्डिंग) को बेच दी। वोडाफोन ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि भारती एयरटेल में उसने अपनी हिस्सेदारी इसलिए बेच दी है, क्योंकि नई एकीकृत लाइसेंस (यूएल) व्यवस्था में किसी भी समूह पर एक ही सर्किल में एक से अधिक लाइसेंस धारक कंपनियों में हिस्सेदारी रखने पर रोक लगाई गई है।

कंपनी ने कहा कि उसने भारती इंफोटेल में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है, जो भारती एयरटेल की करीब 4.2 फीसदी के बराबर है। कंपनी के मुताबिक, उसने अपनी एक सहायक कंपनी के जरिए यह हिस्सेदारी 20 करोड़ डॉलर में भारती एंटरप्राइजेज होल्डिंग्स को बेची है।

Related News