जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने की तैयारी

नई दिल्ली : मार्केट में रिलायंस जियो के आने के बाद टेलीकॉम कंपनियों में कॉम्पिटशन बढ़ गया है. जिसे देखते हुए देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेट वोडाफ़ोन ने भी टक्कर देने के लिए कड़े कदम उठाने का फैसला किया है. जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन को उसकी पैत्रक कंपनी से 47,700 करोड़ रुपए की नई शेयर पूंजी मिली है.

इस बारे में वोडाफोन ने गुरुवार को जानकारी दी. वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी सुनील के मुताबिक यह रकम इस साल अप्रैल से मिली है।” वहीं सूद ने यह भी दावा किया कि यह भारत में अब तक का अकेले का सबसे बड़ा FDI निवेश है. उन्होंने बताया कि इस पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, अगले हफ्ते शुरु होने वाली स्पेक्ट्रम नीलामी में बोली लगाने, नेटवर्क विस्तार और अगली पीढ़ी की प्रोद्योगिकी के क्रियान्वयन में किया जाएगा.

आपको बता दे की रिलायंस जियो ने हाल ही में बाजार में प्रवेश किया है लेकिन मार्किट में आते ही जियो ने खलबली मैच कर रख दी जो की दूसरी टेलिकॉम कंपनी के लिए परेशानी बन गई.

Related News