अब आया वोडाफोन का अनलिमिटेड कॉल ऑफर

नई दिल्ली : रिलायंस के जिओ ऑफर के बाद से ऐसा लग रहा है की अन्य टेलिकॉम कंपनियों की नींद ही उड़ सी गयी है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से प्रत्येक दिन कोई न कोई सर्विस प्रोवाइडर कंपनी अनलिमिटेड कॉल ऑफर अपने यूज़र्स को दे रही है. अभी कुछ दिनों पहले एयरसेल,BSNL ,एयरटेल,आईडिया और अब कमी रह गयी थी वोडाफोन की तो वोडाफोन ने भी ऑफर पेश कर दिया है.

नए ऑफर के अनुसार वोडाफोन के 144 रुपये के पैक में वोडाफोन नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस मिलेगा, जिन यूज़र के पास 4जी फोन है उन्हें 300 एमबी डेटा भी मिलेगा, अन्य फोन के लिए 50 मीबी डेटा मुफ्त दिया जाएगा.

दूसरा पैक 344 रुपये का है इसमें अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलेगा. आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर पाएंगे. इसके अलावा 4जी स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 1 जीबी डेटा भी मिलेगा. वही अन्य फोन के लिए 50 मीबी डेटा मुफ्त दिया जाएगा. इसके अलावा वोडाफोन ने पहले ही रोमिंग चार्ज इकमिंग कॉल के लिए बंद कर दिया है.

फ्लिपकार्ट पर 11999 रुपये का स्मार्टफोन मिल रहा है मात्र 1999 रुपये में

Jio लाने वाला है फिर से यह शानदार सेवा

Related News