केले के पेड़ में होता है विष्णुजी का वास

कभी आपने सोचा कि केले के पत्ते का इस्तेमाल पूजा में क्यों किया जाता है और किसी पौधें का क्यों नहीं. तो हम आपको बताते है कि आखिर इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है. 

1-एक मान्यता के अनुसार माना जाता है कि केला सत्यनारायण भगवान तका प्रसाद होता है. जिसके कारण यह कभी खराब नहीं होता है. 

2-पुराण के अनुसार केले के वृक्ष में स्वयं भगवान विष्णु निवास करते है. इसी कारण गुरुवार के दिन इसकी पूजा की जाती है. जिससे कि घर में सुख-शांति, धन-संपदा आए. इस वृक्ष को शुभ और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है.

3-धर्म शास्त्रों के अनुसार केले की वृक्ष की पूजा करने से गुरु दोष खत्म हो जाता है. साथ ही आपके घर में शुभ फल मिलता है. साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसे घर के बाहर लगाएं. कभी भी घर के अंदर न लगाएं. नहीं तो ये ग्रह स्वामी के उत्थान में बाधक बनेगा. इसलिए इसे आंगन में लगाएं और रोजाना पूजा-पाठ करें.

अनाज दूर करेगे नौकरी से जुडी समस्याए

परेशानियों को दूर करेगे ये वास्तु उपाय

सुखी जीवन के लिए अपनाये ये वास्तु टिप्स

Related News