गेल से आगे निकले सहवाग

पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चार रहे तूफानी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का बल्ला आईपीएल में खूब चला है. पंजाब किंग्स इलेवन की खेलने वाले सहवाग इन आईपीएल में भी रंग में नजर आ रहे है. पहले मैच में पहली गेंद पर आउट होने वाले सहवाग ने दूसरे मैच में 36 और तीसरे मैच में 47 रनों की उपयोगी पारी खेली.
तीसरे मैच में दिल्ली के खिलाफ खेली गई 47 रनों की पारी के दौरान सहवाग ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया. दरअसल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड गेल के नाम था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड सहवाग ने अपने नाम कर लिया है.
गेल के नाम IPL में 433 बाउंड्री दर्ज थीं, जिनमे 233 चौके और 200 छक्के शामिल है. वहीँ सहवाग के नाम आईपीएल में 332 चौके और 106 छक्के सहित 438 बाउंड्री हो गई है.
दोनों खिलाडियों के बीच महज 5 बाउंड्री का अंतर है और अभी तो आईपीएल शुरू हुआ है. जाहिर है कभी सहवाग तो कभी गेल आगे होंगे. इस रोमांचक जंग से दर्शकों का पूरा मनोरंजन होगा.

Related News