कोहली चाहते है कि न्यूज़ीलैंड का यह खिलाडी बने टीम इंडिया का कोच

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की मंशा है कि डेनियल विटोरी को इंडिया का हेड कोच बनाया जाए. विटोरी इस समय आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोच हैं. बता दे कि कोहली आरसीबी के कप्तान हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान रहे विटोरी बिग बैश लीग में भी ब्रिस्बेन हीट टीम के कोच हैं. आरसीबी के कप्तान के तौर पर कोहली और विटोरी के बीच अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिल रही है.

सूत्र के मुताबिक कोहली विटोरी के क्रिकेटिंग सेंस से बहुत इम्प्रेस्ड हैं. फिलहाल, भारतीय टीम के हेड कोच की पोस्ट खाली है. डंकन फ्लेचर 2011 से 2015 तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे थे. फ्लेचर के बाद टीम इंडिया को हेड कोच तो नहीं मिला, लेकिन रवि शास्त्री को टीम डायरेक्टर बना दिया गया. वर्ल्ड टी20 तक शास्त्री टीम डायरेक्टर थे.

लेकिन उनके जाने के बाद नए हेड कोच कि तलाश शुरू हो गई है. कोहली ने कोच के तौर पर विटोरी का नाम जरूर सुझाया है, लेकिन इसका फैसला तो बीसीसीआई के हाथ में है. सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई की तरफ से विटोरी को अभी कोई लेटर भी नहीं भेजा गया है.

Related News